[ad_1]

गुरुग्राम में मध्य प्रदेश सरकार के लिए वीडियो जारी करते सतपाल तंवर।
ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गुरुग्राम से भीम सेना की एक टीम सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर की अगुवाई में ग्वालियर जाएगी। भीम सेना के ऐलान के ब
.
गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत में भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने बताया कि वे अगर मध्य प्रदेश सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो हरियाणा से बड़ी संख्या में भीम सेना के नौजवान मध्यप्रदेश और जयपुर में पहुंचेंगे। सोमवार को वे खुद ग्वालियर जा रहे हैं। जहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में भीम सैनिक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भीम सेना की टीमें जयपुर कूच के लिए तैयार है।
मध्य प्रदेश सरकार के लिए भेजा वीडियो
सतपाल तंवर ने मध्य प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भी भेजा है। जिसमें उन्होंने ग्वालियर आने का ऐलान किया है।
ये है मामला
दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जानी थी, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। जिसके बाद प्रतिमा लगाने का काम रोक दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर गुरुग्राम में भीम सेना की तरफ से ऐलान किया गया कि अगर मध्य प्रदेश में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगाई तो जयपुर कोर्ट में लगी मनु की प्रतिमा हटा दी जाएगी।
बसपा नेता मायावती दे चुकी है बयान
हाल ही में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने को लेकर बयान दिया था। उनके बयान के बाद अब भीम सेना के फायर ब्रांड नवाब सतपाल तंवर की ग्वालियर आने की सूचना से मध्य प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चार दिन पहले भी सतपाल तंवर के बयान से राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक हलचल मच गई थी।
[ad_2]
Source link

