Home मध्यप्रदेश Love by changing name, got married when the truth was revealed and...

Love by changing name, got married when the truth was revealed and then got an abortion done | गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया, नाम बदलकर फंसाया था: खंडवा में पुलिसकर्मी पर महिला का आरोप; बोली- बिना तलाक दिए दूसरी शादी की – Khandwa News

35
0

[ad_1]

खंडवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति ने उसके साथ रहते हुए और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली।

.

यही नहीं, जब वह गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया। मामला तब सामने आया जब महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पति की दूसरी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें देखीं। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

आरोप- गलत नाम बताकर दोस्ती की पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुबारिक शेख फिलहाल झाबुआ जिले में पदस्थ है। साल 2014-15 में जब उसकी पहली पोस्टिंग खंडवा में हुई थी, तभी दोनों की मुलाकात हुई थी। तब उसने अपना नाम अनिल सोलंकी बताया और दोस्ती कर ली।

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन बाद में जब महिला को असली नाम मुबारिक शेख पता चला और उसने शादी की बात की, तो वह मुकर गया। महिला ने बताया कि इस मामले में उसने खंडवा एसपी से शिकायत की।

महिला ने अरेंज मैरिज का सर्टिफिकेट भी दिखाया है।

महिला ने अरेंज मैरिज का सर्टिफिकेट भी दिखाया है।

इसके बाद मुबारिक ने कोर्ट मैरिज की और दोनों साथ रहने लगे। दो साल तक साथ रहे, इस दौरान दो बार वह प्रेग्नेंट हुई, लेकिन हर बार मुबारिक ने जबरन अबॉर्शन करवा दिया। कुछ समय बाद उसका ट्रांसफर झाबुआ हो गया।

सोशल मीडिया से पत्नी बच्चे का पता लगा फोन पर बातचीत के दौरान सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन एक दिन महिला ने सोशल मीडिया पर उसके साथ एक महिला की फोटो देखी। जब उसने उस महिला से संपर्क किया, तो सामने आया कि वह उसकी पत्नी है और उनके दो जुड़वां बच्चे भी हैं।

जब महिला ने मुबारिक से इस बारे में पूछा तो उसने कहा, “जो करना है कर ले, अब तुझे नहीं रखूंगा।” महिला ने बताया कि जब उसने मुबारिक के माता-पिता से बात की, तो उन्होंने भी उसे धमकाया।

अब महिला ने झाबुआ पुलिस से शिकायत की, जहां जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस खंडवा ट्रांसफर किया गया। खंडवा कोतवाली पुलिस ने मुबारिक शेख के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here