Home मध्यप्रदेश Lakhs of rupees stolen in Ainhtar of Ater | अटेर के ऐंहतार...

Lakhs of rupees stolen in Ainhtar of Ater | अटेर के ऐंहतार में लाखों की चोरी: बिजली न आने पर परिवार सो रहा था छत पर; चोरों ने गहने-नकदी किए साफ – Bhind News

30
0

[ad_1]

मैंन गेट की कुंदी तोड़कर चोर घर में पहुंचे।

​भिंड जिले में अटेर अंतर्गत पावई थाना क्षेत्र के ऐंहतार गांव में रात के समय अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के अंदर रखे नकदी और सोने के गहने चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह लगी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग

.

जानकारी के मुताबिक ऐंहतार गांव में रहने वाले ऑनलाइन संचालक मुन्नालाल शर्मा अपने घर के बाहर ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं। शुक्रवार की रात बिजली न होने के कारण वो घर की छत पर परिवार समेत सोने के लिए गए थे। तभी घर के अंदर चोर पीछे की दीवार कूदकर आए थे।

उन्होंने घर के अंदर रखे कमरे में रखी सोने-चांदी की सामान समेट ले गए। घर के अंदर करी​ब 15 तोला सोने के जेवर रखे थे। घर के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र संचालित होने के कारण करीब नकदी दो लाख रुपए रखी थी। इस राशि को चोर समेट कर ले जाने में सफल रहे।

चोर समेट ले गए सोने चांदी के जेवर।

चोर समेट ले गए सोने चांदी के जेवर।

घर का सामान बिखरा हुआ मिला सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने घर के अंदर सामना बिखरा हुआ देखा। वे तत्काल चोरी की वारदात को समझ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पावई थाना पुलिस पहुंची। फरियादी के मुताबिक करीब पंद्रह लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने फिंगर ​प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच करने में जुटी है।

पावई थाना प्रभारी नरेश निरंजन का कहना है कि ऐंहतार गांव में चोरी की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोना और नकदी चोरी होना बता रहे है।

चोर, अलमारी तोड़कर गहने ले गए।

चोर, अलमारी तोड़कर गहने ले गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here