Home मध्यप्रदेश Farmer Kills Laborer With Scorpio Over Burnt Motor Harda Madhya Pradesh –...

Farmer Kills Laborer With Scorpio Over Burnt Motor Harda Madhya Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के करताना चौकी के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। यहां एक खेत मालिक ने अपने खेत में काम करने वाले मजदूर की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक का नाम विक्रम केवट (52) है, जो गोयत गांव का रहने वाला था। वह पिछले चार  पांच साल से खेत मालिक अनिल लाठी के यहां सिंचाई का काम कर रहा था।

Trending Videos

विक्रम के बेटे ललित केवट ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 से 12 बजे के बीच खेत मालिक अनिल लाठी खेत पर आया और मोटर के बारे में पूछताछ की। जब विक्रम ने बताया कि मोटर जल गई है, तो अनिल गुस्से में आ गया। उसने स्कॉर्पियो से पहले विक्रम को टक्कर मारी, फिर रिवर्स कर गाड़ी उसके पेट पर चढ़ा दी। विक्रम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अनिल लाठी मौके से भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे तलाश कर हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: होटल में बुजुर्ग से बनाए संबंध, वीडियो बनाकर महिला ने 24 लाख रुपए ले लिए

हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह हत्या जानबूझकर की गई है। घटनास्थल पर स्कॉर्पियो के टायर के निशान और विक्रम के शरीर पर गहरी चोटें मिली हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here