[ad_1]
हादसे के बाद खाई में गिरे बाप-बेटी।
मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-30 हादसा हो गया। बीजाडांडी-उदयपुर के बीच पुल के पास टिकरिया निवासी चेतराम मरावी (50) अपने पुत्र सुनील और पुत्री बबली के साथ बाइक पर जा रहे थे।
.
सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर से चेतराम और उनकी पुत्री सड़क से करीब 20 फीट नीचे जा गिरे। हादसे में कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को पहले बीजाडांडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चेतराम और उनकी पुत्री की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

घायल को एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

एंबुलेंस में घायल युवती।

बाइक को टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त कार।
[ad_2]
Source link

