[ad_1]
रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पलहान गांव के पास शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रीवा-सिरमौर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को संजय गांधी अस्पताल मे
.
तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों पर तीन-तीन सवार थे और दोनों विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थीं। जैसे ही वाहन पलहान गांव के चढ़ाई मोड़ के पास पहुंचे, अचानक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई और तीन लोगों की जान चली गई।

टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल संजय गांधी अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में जितेंद्र रावत (15) और मोहित रावत (19) दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 13 बैकुंठपुर और मुनिराज कोल (45) निवासी हरदी क्रमांक 2 थाना मनगवां की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों की हालत गंभीर हादसे में घायल राजीव, सनी कोल और छेदी कोल को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत चिंताजनक है और इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link

