Home अजब गजब Success Story : घर से नहीं लिया पैसा, 30 साल से कम...

Success Story : घर से नहीं लिया पैसा, 30 साल से कम उम्र में इस लड़के ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी – who is shishir Agrawal built rs 100 crore turnover company at age of 25 without taking money from home Incredible Success Story

41
0

[ad_1]

Last Updated:

Shishir Agrawal Success Story : यह कहानी है छतीसगढ़ के रायगढ़ के युवा कारोबारी शिखर अग्रवाल की. उन्होंने अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स में जगह मिली है. उन्हें प्रतिष्ठित ’30 अंडर 30 एशिया 2025’ की लिस्ट में हेल्…और पढ़ें

30 साल से कम उम्र में इस लड़के ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के शिखर अग्रवाल ने घर से कोई भी पैसा लिए बिना खड़ी की कंपनी, टर्नओवर 100 करोड़ रुपये सालाना

हाइलाइट्स

  • शिखर अग्रवाल ने 100 करोड़ की कंपनी बनाई.
  • फोर्ब्स ’30 अंडर 30 एशिया 2025′ में शिखर को स्थान मिला.
  • शिखर ने बिना घर से पैसा लिए अनहद फार्मा शुरू की.

नई दिल्ली/रायगढ़. छतीसगढ़ के रायगढ़ के युवा कारोबारी शिखर अग्रवाल सुर्खियों में है. अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने अपनी प्रतिष्ठित ’30 अंडर 30 एशिया 2025’ की सूची में हेल्थकेयर कैटेगरी में उन्हें स्थान दिया है. लिस्ट में दुनिया के 30 साल से कम उम्र के 300 उभरते एंटरप्रेन्योर्स को कुल 10 कैटेगरी में चुना जाता है. शिखर ने आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. रायगढ़ के रियल एस्टेट कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के बेटे हैं. शिखर ने घर से पैसा लिए बिना अपने से खुद की कंपनी बनाई जिसका टर्नओवर 100 करोड़ रुपये सालाना है.

आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई के दौरान ही शिखर ने अपने क्लासमेट के साथ हेल्थ नाऊ स्टार्टअप शुरू किया था. स्टार्टअप कैब सर्विस की तर्ज पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराता था. कोरोना महामारी के दौरान स्टार्टअप ने 10 हजार से ज्यादा लोगों की मदद की थी. उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने के लिए घर से एक भी पैसा नहीं लिया.

शिखर बताते हैं, ‘कोरोना महामारी के दौरान दवा सप्लाई की परेशानी देखकर मन दुखी हुई, इसलिए अनहद फार्मा की शुरुआत की. यह एक बी2बी फार्मा टेक स्टार्टअप है. घर से पैसा नहीं लिया. 150 से अधिक फार्मा कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया. एआई आधारित ऑर्डरिंग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया. इस सर्विस ने महामारी के दौरान 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाई.’

अनहद का सालाना टर्नओवर करीब 100 करोड़ के आसपास

अनहद फार्मा ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से रिटेलर्स दवाएं मंगवा सकते हैं. ऑर्डर ट्रैक कर सकते हैं और मांग का पूर्वानुमान भी लगा सकते हैं. देशभर में 2,000 से अधिक फार्मेसी को अनहद से जोड़ा गया है. अब अनहद का सालाना टर्नओवर करीब 100 करोड़ के आसपास है. जल्द ही कंपनी सीधे ग्राहकों तक दवा पहुंचाने के लिए बी2सी मॉडल पर एक नया एप लॉन्च करने वाली है. इससे कस्टमर को समय पर सस्ते दामों में दवा मिलेगी.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

30 साल से कम उम्र में इस लड़के ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here