[ad_1]
खरगोन के सिनखेड़ा स्थित सरकारी हवाई पट्टी पर मौजूद एयरोनॉटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की नीलामी होने जा रही है। यह कार्रवाई मेसर्स हर्षिता एयरोनॉटिकल्स फाउंडेशन से बकाया राशि की वसूली के लिए की जा रही है।
.
कंपनी को 2013 और 2014 में पायलट ट्रेनिंग कोर्स के लिए यह जगह सालाना शुल्क पर दी गई थी। कंपनी ने 39 लाख 83 हजार 433 रुपए की राशि जमा नहीं की। इस पर खरगोन तहसीलदार ने वसूली के लिए आरआरसी जारी की है।
शासकीय कोष में जमा की जाएगी राशि नीलामी 28 मई को होगी। इसमें 3 हेलिकॉप्टर के अवशेष, 2 क्षतिग्रस्त वेन (इंजन रहित), एक स्कूल बस की बॉडी और 64 नग पतरे शामिल हैं। नीलामी से प्राप्त होने वाली समस्त राशि शासकीय कोष में जमा की जाएगी।
वार्षिक शुल्क जमा नहीं करने पर सामग्री जब्त करने के बाद प्रशासन ने कोई रखरखाव नहीं किया। छोटे विमान व अन्य सामग्री लावारिस पड़ी है। लोगों ने सेल्फी प्वाइंट बना लिया। यहां बाहरी लोग तोड़फोड़ भी कर रहे हैं।
देखिए तस्वीरें…


[ad_2]
Source link

