Home मध्यप्रदेश One and a half quintal iron rods stolen from under construction building,...

One and a half quintal iron rods stolen from under construction building, 2 arrested | निर्माणाधीन बिल्डिंग से डेढ़ क्विंटल सरिया चोरी, 2 गिरफ्तार: सतना में सीसीटीवी से पकड़ाए आरोपी; शटर का ताला तोड़कर की थी चोरी – Satna News

14
0

[ad_1]

आरोपी राज रजानी (24) और कैलाश (21) की फाइल फोटो।

सतना में सिटी कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से लोहे की छड़ चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डेढ़ क्विंटल सरिया बरामद किया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इरादी सर्किट हाउस चौक के पास एक बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने का काम कर रहे थे। 20 मई की रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर कार्यस्थल से लोहे की छड़ें और अन्य सामान चुरा लिया।

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की हुई पहचान टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। आरोपी राज रजानी (24) रीवा के मलगांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी कैलाश (21) दमोह का निवासी है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here