Home मध्यप्रदेश Maluk Peethadheeswar Shri Rajendra Das Devacharya Ji Maharaj reached Lidhaura | लिधौरा...

Maluk Peethadheeswar Shri Rajendra Das Devacharya Ji Maharaj reached Lidhaura | लिधौरा पहुंचे मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज: 31 मई तक चलेगा बुंदेलखंड प्रवास, बल्देवगढ़, टीकमगढ़ और ओरछा में होगा सत्संग कार्यक्रम – Tikamgarh News

29
0

[ad_1]

टीकमगढ़ के लिधौरा के बड़ा मंदिर में मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज शुक्रवार शाम पहुंचे।

.

इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन करने पहुंचे। शाम 7 बजे से मंदिर में सत्संग का कार्यक्रम शुरू हुआ। वे 23 से 31 मई तक बुंदेलखंड के प्रवास पर रहेंगे।

24 मई को जतारा और बल्देवगढ़ में सत्संग करेंगे। बल्देवगढ़ के श्री गोपाल जी मंदिर में महाराज शाम 7 बजे पहुंचेंगे। वहां वे सर्वप्रथम भगवान की आरती करेंगे। इसके बाद मंदिर प्रांगण में एक घंटे का सत्संग होगा। यह मंदिर तीन साल पहले जीर्णोद्धार के बाद पुनः स्थापित किया गया था।

25 और 26 मई को टीकमगढ़ में होगा सत्संग

महाराज के शिष्य कमलेश मिश्रा ने बताया कि 25 और 26 मई को टीकमगढ़ में सत्संग होगा। आयोजन समिति के सदस्य संतोष पटेरिया ने बताया कि शहर के कलेक्टरेट रोड के संगम गार्डन में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक महाराज का सत्संग कार्यक्रम होगा। इसके बाद भंडारे का होगा। 27 मई को पृथ्वीपुर में कार्यक्रम होगा। 28 से 30 मई तक ओरछा में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महाराज के कार्यक्रम को लेकर जिले भर में सत्संग कार्यक्रम की तैयारी की जा रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here