Home मध्यप्रदेश Ignoring safety rules in Shivpuri’s school buses | शिवपुरी की स्कूल बसों...

Ignoring safety rules in Shivpuri’s school buses | शिवपुरी की स्कूल बसों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी: फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र नहीं मिले; 23 बसों की जांच में कई कमियां – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

शिवपुरी में शुक्रवार को चार प्रमुख स्कूलों की बसों की जांच में कई कमियां मिलीं। जांच में हैप्पी डेज स्कूल की एक बस में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं मिला। सेंट चॉर्ल्स स्कूल की तीन बसों में कमियां मिलीं। एक बस में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं था। दो अन्य बसों में

.

शिवपुरी पब्लिक स्कूल की स्थिति इन सबमें खराब रही। उनकी पांच में से चार बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र नहीं मिले।

यातायात प्रभारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने 20 बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूलों को इनका पालन करना अनिवार्य है। सभी स्कूल प्रबंधन को इस बारे में लिखित सूचना दी गई है।

जांच के दौरान बसों के दस्तावेज आदि भी जांचे गए।

जांच के दौरान बसों के दस्तावेज आदि भी जांचे गए।

202 बसों पर 1,01,000 का जुर्माना पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 13 मई से 31 मई तक चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में की गई। इसी अभियान के तहत लोक परिवहन बसों की भी जांच चल रही है। 22 मई तक 202 बसों पर कार्रवाई की गई है। इन पर 1,01,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here