Home मध्यप्रदेश Hindu Jagran Manch city coordinator was threatened and slapped | हिंदू जागरण...

Hindu Jagran Manch city coordinator was threatened and slapped | हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक को चांटा मारा, धमकाया: जावरा में कहा- तिलक लगाकर मत आना, यह मुस्लिम मोहल्ला; विरोध में थाने का घेराव – Ratlam News

32
0

[ad_1]

रतलाम के जावरा में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को चांटा मारने का मामला सामने आया है। इस बात की खबर हिंदू संगठनों को लगने पर शुक्रवार रात जावरा सिटी थाने का घेराव कर दिया। चांटा मारने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसे चांटा मारा है उसने आ

.

हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर का जावरा के मुगलपुरा में नमकीन दुकान में में काम करते है। शुक्रवार शाम 5.45 बजे क्षेत्र का आसिम पिता सलीम कुरैशी कारखाने पर आया। सूरज महावर को कहा कि तिलक लगाकर क्यों आता है। यह मुस्लिम मोहल्ला है। इस बात को लेकर कहासुनी हुई। आसिम ने सूरज को चांटा मार दिया।

इसके बाद आसिम वहां से चला गया। बाद में जब हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी लगी तो सभी जावरा सिटी थाने पहुंचे। रात 10 बजे संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता थाने का घेराव कर बैठे रहे। कुछ कार्यकर्ताओं ने जावरा ओवरब्रिज पर जाकर जाम कर दिया। सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे।

जावरा सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने समझाने की कोशिश की। मौके पर जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय, सीएसपी दुर्गेश आर्मों पहुंचे। कुछ देर में जावरा के सभी थानों समेत आसपास के 6 थानों का बल मौजूद किया।

चांटा मारने के विरोध में लोग सड़क पर एकत्रित हो गए। वह आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

चांटा मारने के विरोध में लोग सड़क पर एकत्रित हो गए। वह आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

थाने के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

थाने के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइश देकर आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही।

थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइश देकर आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही।

सीसीटीवी भी सामने आया चांटा मारने और विवाद करने का भी सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि चांटा मारा गया। धक्का भी दिया। वीडियो में दो महिलाएं भी दिख रही है। वह भी कुछ बोल रही है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने चांटा मारने वाले समेत उसके परिवार वालों द्वारा विवाद करने का आरोप लगाया। रात 10 बजे पुलिस ने चांटा मारने वाले आसिम पिता सलीम कुरैशी निवासी मुगलपुरा समेत इसके पिता, मां व बहन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

थप्पड़ मारने का वीडियो सामने भी सामने आया है।

थप्पड़ मारने का वीडियो सामने भी सामने आया है।

जावरा ओवरब्रिज पर जाम लग गया।

जावरा ओवरब्रिज पर जाम लग गया।

आरोपी 8 दिन पहले जेल से बाहर आया आरोपी आसिफ कुरैशी 8 दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है। बताया जाता है कि जब जेल से बाहर आया था तब भी इसका जमकर स्वागत सत्कार हुआ था। आतिशबाजी की गई थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

आरोपी की जेल से बाहर निकलने की वीडियो।

आरोपी की जेल से बाहर निकलने की वीडियो।

जेल से बाहर आते ही इस तरह से निकला आरोपी।

जेल से बाहर आते ही इस तरह से निकला आरोपी।

सूरज ने कहा तिलक लगाकर आने पर चांटा मारा हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने बताया कि दुकान पर अपने साथी से बातचीत कर रहा था। आसिम वहां आकर कहता है। यह मुस्लिम मोहल्ला है। तिलक लगाकर मत आना। घर में पिस्टल रखी है। गोली मार दूंगा। चांटा मारा। उसी दौरान उसके पिता, मां व एक पड़ोसी आई। उसको डांटने की बजाए मेरे हाथ पकड़। पर्स छिनने की कोशिश की। थाने पर आया तो सुनवाई नहीं हो रही थी। मेरे पर जो आपबीती है वह एफआईआरदर्ज नहीं की है।

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया

QuoteImage

आसिम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जा रहा है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here