Home मध्यप्रदेश Flights can start again for Pune, Indore, Kolkata, e-buses will run from...

Flights can start again for Pune, Indore, Kolkata, e-buses will run from the airport, passengers will be able to come and go to the city by paying less fare | पुणे, इंदौर, कोलकाता के लिए फिर से चल सकती है फ्लाइट, एयरपोर्ट से ई-बस चलेगी, यात्री कम किराया देकर शहर आ और जा सकेंगे – Gwalior News

13
0

[ad_1]

समस्या: एक साल में ग्वालियर में आने वाली फ्लाइट घटी फिर भी बढ़े 22% यात्री, समाधान: हवाईअड्डा सलाहकार समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय

.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को होटल में हुई। बैठक सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सांसद ने कहा कि इंदौर, पुणे, कोलकाता के लिए फरसे हवाई सेवा शुरू की जाए। इसके साथ ही सूरत को भी ग्वालियर से एयर कनेक्टिवटी से जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम से ई-बस सेवा का शुभारंभ करने के लिए कहा।

दरअसल, अभी एयरपोर्ट से सिटी आने के लिए यात्रियों को ऑटो या फिर कार बुक करनी पड़ती है। यहां ऑटो वाले रेलवे स्टेशन तक का किराया 300 से 400 रुपए के बीच वसूल करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से ई-बस सेवा का शुभारंभ करने की बात कही है। एयरपोर्ट के अफसरों को सांसद ने निर्देशित किया कि वह इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजें ताकि एयरपोर्ट पर पुलिस चौकी की व्यवस्था की जा सके।

पुराने एयरपोर्ट भवन का भी उपयोग होने पर भी बैठक में चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा को भी दृष्टिगत रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए। एयरपोर्ट कैंपस में वर्षा काल में पानी निकासी की समस्या पर ध्यान देने के लिए निगमायुक्त को निर्देशित किया। वहीं सांसद ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

बैठक में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, एसपी धर्मवीर सिंह यादव, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, नगर निगम कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल, संयुक्त महाप्रबंधक करण सिंह, सीएएसओ/सीआईएसएफ ग्वालियर हवाई अड्डा देवेंद्र सिंह बिष्ट, टर्मिनल मैनेजर सदर सच्चर, एयरपोर्ट के निदेशक केएन यादव आदि मौजूद रहे।

अभी ग्वालियर से इन सिटी के लिए हैं फ्लाइट

अभी ग्वालियर से इंडिगो की दिल्ली व मुंबई के लिए नियमित रूप से एयरबस सेवा संचालित हो रही है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा बेंगलुरु के लिए 737 बोइंग विमान संचालित हो रहा है। वहीं अकासा की अहमदाबाद के लिए सप्ताह में एक दिन फ्लाइट संचालित की जा रही है।

बीते एक साल में 248 फ्लाइट कम आईं फिर भी निरंतर बढ़ रहे हैं यात्री

दरअसल, वर्ष 2021-22 में ग्वालियर एयरपोर्ट पर 4003 फ्लाइट आई थीं। इन फ्लाइट में 1,73,900 यात्री आए थे। इसके बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इसी तरह वर्ष 2023-24 में 3 हजार फ्लाइट में 2,73523 यात्री आए थे। जबकि वर्ष 2024-25 में 2752 फ्लाइट में 3,33048 यात्री आए व गए। यानी एक साल के दौरान 22 फीसदी यात्री बढ़े। इस तरह शहर में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखते हुए नए शहरांे के लिए फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग चल रही है। सांसद ने कहा कि वह इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा करेंगे जिससे शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here