Home मध्यप्रदेश Fire in mobile shop due to short circuit in Chhatarpur | छतरपुर...

Fire in mobile shop due to short circuit in Chhatarpur | छतरपुर में मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग: बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गया था परिवार; 10 लाख का सामान जला – Chhatarpur (MP) News

27
0

[ad_1]

छतरपुर के मऊ दरवाजा स्थित एक मोबाइल दुकान में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। खुशी मोबाइल एसेसरीज की दुकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की दो मशीनों की मदद से रात 3 बजे काबू पाया गया।

.

दुकान के मालिक राजेश कुमार गुप्ता शाम 6 बजे दुकान बंद कर परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गए थे। रात करीब 10 बजे पड़ोसी धीरज विश्वकर्मा ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी। दुकान में रखी बैटरियों में आग लगने से धमाके जैसी आवाजें आ रही थीं, जिससे लोग दुकान के अंदर जाने से डर रहे थे।

शटर तोड़कर डाला पानी पड़ोसी दीपेश सोनी ने बताया कि राजू मोबाइल और बैटरी का होलसेल का काम करते हैं। रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। शटर तोड़कर खोला गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखा करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी से इस मामले में संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here