Home मध्यप्रदेश Deputy CM Rajendra Shukla in Gwalior | अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है...

Deputy CM Rajendra Shukla in Gwalior | अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है देवी अहिल्या का सुशासन: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- ग्वालियर में अस्पताल परिसर पुराना, जीर्णोद्धार की जरूरत – Gwalior News

14
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने देवी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म शताब्दी समारोह की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

.

शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इंदौर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि देवी अहिल्याबाई के सुशासन को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। इससे भारत को विश्व गुरु बनाने में मदद मिलेगी।

ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में आग की घटनाओं पर स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज में हाल ही में बैठक हुई थी। अस्पताल परिसर पुराना है और नए निर्माण के साथ पुराने भवनों के जीर्णोद्धार की जरूरत है। इसके लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

जयारोग्य अस्पताल से आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट द्वारा तय मानकों के अनुसार ही कर्मचारी रखे जाएंगे। अतिरिक्त कर्मचारियों का मामला प्रशासनिक है। इस पर गहराई से जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here