[ad_1]
एंटी टोबैको प्रतिज्ञा समारोह में लोगों को तंबाकू के दुष्परिणाम बताए गए।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को एंटी टोबैको प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 228 स्थानों पर एक साथ 42 हजार लोगों ने तंबाकू से दूर रहने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू की लत से मुक्त कर उन्हें मुंह के कैंसर जैसे दुष्परिणाम के प्र
.

भोपाल के गांधीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शपथ लेते कर्मचारी।
डिप्टी सीएम समेत इनकी रही भागीदारी कार्यक्रम में भोपाल से डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, महापौर मालती राय, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त भोपाल हरेंद्र नारायण सिंह, परियोजना अधिकारी (संपदा) स्वप्नेश शर्मा, मां ग्रुप अध्यक्ष मोहित टंडन, यंग इंडियंस से श्रद्धा सुहाने, रोटरी क्लब भोपाल अध्यक्ष हर्ष मित्तल, ग्लोबल वेलफेयर स्माइल फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. पूजा त्रिपाठी समेत भोपाल नगर निगम के पार्षदों ने भी भागीदारी की।

भोपाल के गोविंदपुरा में शपथ लेते हुए लोग।
52 जिलों में लोगों को जोड़कर दिलाई शपथ कार्यक्रम में प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की विशेष भूमिका रही। एनएचएम की एमडी डॉ. सलोनी सदाना ने सभी जिलों के अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को एकजुट कर इस संकल्प को सफल बनाने में भूमिका निभाई। वहीं, टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राहुल भदौरिया ने 52 जिलों को एक साथ डिजिटली जोड़कर शपथ दिलाने में भूमिका निभाई

भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 57 स्थित कार्यालय में शपथ लेते लोग।
तंबाकू निषेध संकल्प कार्यक्रम एक जन आंदोलन 42,000 लोगों की एक साथ भागीदारी और 228 स्थानों पर एक साथ शपथ के कारण इस आयोजन को विश्व कीर्तिमान के रूप में भी दर्ज किया जा रहा है। यह तंबाकू निषेध संकल्प कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं था, बल्कि यह एक जन आंदोलन है जो लोगों को तंबाकू जैसे जानलेवा व्यसन से दूर करने का संदेश देता है।

इनकी रही अहम भूमिका कार्यक्रम में ग्लोबल वेलफेयर स्माइल फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. पूजा त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही डेनासिया ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीएमडी डॉ. प्रशांत त्रिपाठी ने आयोजन की संरचना, प्रबंधन एवं समन्वय में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके अलावा, MAP IT से शशि सिंह, डेनेशिया से डॉ. जूही पाटनकर, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर देविका, चौपाल से आयुष खरे, मोहित सक्सेना, दिव्यांश की विशेष भूमिका रही।

इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा भोपाल में शपथ समारोह के दौरान मौजूद कर्मचारी।
[ad_2]
Source link



