[ad_1]
Last Updated:
Actress ADD Controversy : साउथ और बॉलीवुड की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के एक साबुन के विज्ञापन पर मचे हालिया विज्ञापन ने उन तमाम विज्ञापनों की याद दिला दी, जिसमें अभिनेत्रियों को जनता और समाज के गुस्से का शिकार…और पढ़ें

दक्षिण सिनेमा से बॉलीवुड तक का सफर सफलतापूर्व तय करने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. तमिलनाडु की इस अभिनेत्री ने कर्नाटक के मैसूर सैंडल वाले साबुन का विज्ञापन किया, जिसके बाद कर्नाटक की जनता और विपक्षी दलों ने सरकार पर स्थानीय प्रतिभा की अनदेखी का आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया. विज्ञापनों को लेकर सिर्फ तमन्ना ही नहीं, अभी तक तमाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियां विवादों में फंस चुकी हैं.

सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या राय की. बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री ने कल्याण ज्वैलर्स के प्रोडक्ट का विज्ञापन किया था. इस विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक काला, दुबला-पतला लड़का लाल रंग की छतरी पकड़कर खड़ा है और उसके नीचे ऐश्वर्या राय ने कल्याण ज्वैलर्स के गहने पहनकर शूटिंग किया है. विज्ञापन जारी होते ही बवाल मच गया और फिर कंटेंट को बदलना पड़ा.

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को भी हाल में एक विज्ञापन में कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा. विज्ञापन में दिखाया गया है कि दुल्हन के रूप में सजी आलिया भट्ट शादी के समय ‘कन्यादान’ का विरोध करते हुए कहती हैं कि क्या मैं परिवार का हिस्सा नहीं हूं, जो मेरा दान किया जा रहा है. इस विज्ञापन को हिंदू धर्म की परंपरा के खिलाफ माना गया और जमकर विवाद हुआ. बाद में विज्ञापन को ही बंद करना पड़ा.

साउथ की अभिनेत्री साई पल्लवी को लेकर भी एड कंट्रोवर्सी हुई थी. इसमें एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया गया था, जिसमें कहा गया था, ‘फेयर इज ब्यूटिफुल’ यानी गोरा रंग ही सुंदर होता है. इस विज्ञापन पर बवाल होने के बाद अभिनेत्री ने खुद को मिले 2 करोड़ रुपये भी वापस कर दिए थे.

साल 2015 में माधुरी दीक्षित ने 2 मिनट नूडल्स का विज्ञापन किया था. इसमें माधुरी दीक्षित को यह कहते हुए दिखाया गया कि 2 मिनट में ही पौष्टिक मैगी बनकर तैयार हो जाएगी. इससे पहले मैगी में ग्लूटामेट की ज्यादा मात्रा को लेकर बवाल हो चुका था और विज्ञापन आते ही खाद्य मंत्रालय ने माधुरी को भी नोटिस भेजकर उनसे मैगी में मिलने वाली पौष्टिकता पर स्पष्टीकरण मांगा था.

सितंबर, 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने कॉन्डोम का विज्ञापन किया था. इसे नवरात्रि की थीम पर बनाया गया था. विज्ञान की टैग लाइन थी, ‘इस नवरात्रि खेलिए मगर प्यार से’. इस विज्ञापन को हिंदू त्योहार को शर्मशार करने वाला बताया गया और विरोध होने पर सूरत की कंपनी ने अपने विज्ञापन को ही हटा दिया था.

इसके अलावा भी तमाम और विज्ञापनों को अश्लीलता और समाज में विद्वेष फैलाने के आरोप में हटाना पड़ा. इसमें विकी कौशल और रश्मिका मंधाना के माचो अंडरवियर का विज्ञापन भी शामिल है. इसके अलावा मिलिंद शोमन और मधु सप्रे, पूजा बेदी और मार्क रॉबिन्सन, बिपाशा बासु और डिनो-मोरिया सहित कई सेलिब्रिटीज के विज्ञापनों को समाज के स्वीकार नहीं करने पर हटा दिया गया.
[ad_2]
Source link

