Home मध्यप्रदेश There will be three hours of power cut in Shajapur tomorrow and...

There will be three hours of power cut in Shajapur tomorrow and the day after tomorrow | शाजापुर में कल-परसों तीन घंटे बिजली कटौती: 23 मई को मुरादपुरा और नई सड़क फीडर, 24 मई को राजनगर फीडर पर काम होगा – shajapur (MP) News

37
0

[ad_1]

शाजापुर में बिजली विभाग ने लाइन मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती की घोषणा की है। 23 मई को 33/11 केवी मुरादपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाली 11 केवी कमर्दीपुरा और नई सड़क फीडर बंद रहेंगे। 24 मई को 11 केवी राजनगर फीडर पर काम होगा।

.

दोनों दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गिरवर रोड, बरसी कॉलोनी, तालाब की पाल और लाल माता मंदिर रोड शामिल हैं। इसके अलावा लाल खिड़की, हरिजन टेकरा, गुलाब कॉलोनी और कमर्दीपुरा में भी बिजली नहीं रहेगी।

छोटा चौक, बड़ा चौक, सराफा बाजार और तेलीवाड़ा भी प्रभावित होंगे। कुरैशी मोहल्ला, पोरवाल धर्मशाला, कसेरा बाजार और मनिहारवादी में भी बिजली कटौती होगी। शरद नगर, नई सड़क, नीलम लॉज और सोमवारिया क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित रहेगी।

भोइवाड़ा, मीरकला बाजार, भंसाली मोहल्ला और नीमबाड़ी में बिजली नहीं रहेगी। भट्टमोहल्ला, राजनगर, महुपुरा और कसाईबाड़ा भी प्रभावित होंगे। दासी रोड, मुरादपुरा हनुमान मंदिर, पटेल बड़ी, धान मंडी, सपरीपुरा और किला रोड क्षेत्र में भी बिजली कटौती होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here