Home मध्यप्रदेश Shivpuri-Gwalior-Bhopal Superfast Express will now run throughout the week; New arrangement will...

Shivpuri-Gwalior-Bhopal Superfast Express will now run throughout the week; New arrangement will be implemented from May 26 | रेल मंत्रालय का फैसला: शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब पूरे सप्ताह चलेगी; नई व्यवस्था 26 मई से लागू – Shivpuri News

34
0

[ad_1]

शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी। 

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक फैसला लिया है। अब शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन चलेगी। यह नई व्यवस्था 26 मई से लागू होगी।

.

अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में केवल पांच दिन चलती थी। गुना के रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनुराग शर्मा ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में गुना क्षेत्र की रेल से जुड़ी जरूरतों का जिक्र किया था।

रेल मंत्रालय से ट्रेन को हर दिन चलाने की मिली मंजूरी

सिंधिया ने इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इस पर सकारात्मक निर्णय लिया और ट्रेन को हर दिन चलाने की मंजूरी दे दी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना सूचना भी जारी कर दी है। इस फैसले से क्षेत्र के यात्रियों को अब बेहतर रेल सुविधा मिल सकेगी ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here