[ad_1]
पुलिस ने इस तरह फरार बदमाशों के लगाए फ्लैक्स।
रतलाम पुलिस ने फरार गुंडों और बदमाशों को पकड़ने के लिए नई पहल शुरू की है। बिलपांक थाना क्षेत्र से इसकी शुरुआत करते हुए 10 फरार बदमाशों के फोटो और विवरण वाले फ्लैक्स विभिन्न चौराहों पर लगाए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलत
.
एसपी अमित कुमार ने एक सप्ताह पूर्व क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को मारपीट, नकबजनी, धोखाधड़ी और चोरी के मामलों में फरार आरोपियों के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए थे। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने इस पहल की शुरुआत की।

बिलपांक थाने के बाहर लगाए फ्लैक्स।
20 और बदमाशों के लगेंगे पोस्टर
थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि अभी 10 बदमाशों के फोटो वाले फ्लैक्स लगाए गए हैं और शीघ्र ही 20 और फरार बदमाशों के पोस्टर लगाए जाएंगे। फ्लैक्स धराड़ व सातरुंडा पुलिस चौकी के बाहर, बिलपांक थाने के बाहर तथा सातरूंडा व धराड़ चौराहे पर लगाए गए हैं।
पोस्टर लगने के बाद दो ऐसे बदमाशों की जानकारी पुलिस को मिली, जिनके पोस्टर अभी नहीं लगाए गए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की जानकारी देने व पकड़वाने वालों को प्रति आरोपी कम से कम 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
एसपी अमित कुमार ने बताया
हर थाना क्षेत्र में दो से दस साल तक फरार रहने वाले बदमाशों के फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं। इससे आम जनता से भी सूचनाएं प्राप्त होंगी।

[ad_2]
Source link



