Home मध्यप्रदेश Patwari demanded bribe, Lokayukta trapped his brother | पटवारी ने रिश्वत मांगी,...

Patwari demanded bribe, Lokayukta trapped his brother | पटवारी ने रिश्वत मांगी, लोकायुक्त ने भाई को ट्रैप किया: जमीन सीमांकन के नाम पर 44 हजार रुपए मांगने वाली महिला पटवारी फरार – Ujjain News

34
0

[ad_1]

उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के कहने पर रुपए लेने वाले उसके भाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन सीमांकन के लिए 44 हजार की रिश्वत की मांग की थी, सौदा तय होने पर फरियादी गुरुवार को आरोपी के पास रिश्वत लेकर पहुंचा, यही पर लोकायुक्त की

.

ग्राम निपनिया सुनानिया के राकेश चावड़ा के पास 22 बीघा जमीन है। करीब 15 दिन पहले उसने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। इस पर क्षेत्र की पटवारी प्रियंका चौहान ने 2 हजार रुपए प्रति बीघा के मान से 44 हजार रुपए रिश्वत मांगी। जिसके बाद राकेश ने पटवारी से बात की तो 35 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पटवारी ने भाई अभिषेक मालवीय की भैरवगढ़ स्थित हार्डवेयर दुकान पर 35 हजार रुपए देने के बाद सीमांकन करने की बात कही।

चावड़ा ने 14 मई को लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत कर दी। जिसके बाद गुरुवार शाम चावड़ा ने 35 हजार रुपए ले जाकर अभिषेक को दिए। वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा और उनकी टीम ने अभिषेक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया की रिश्वत के मामले में महिला पटवारी प्रियंका चौहान सहित उसके भाई अभिषेक मालवीय को भी आरोपी बनाया है। अभिषेक को हिरासत में लिया था। लेकिन उसकी बहन फरार हो गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here