Home मध्यप्रदेश Iron items stolen from a house under construction in Anuppur | अनूपपुर...

Iron items stolen from a house under construction in Anuppur | अनूपपुर में निर्माणाधीन मकान से लोहे का सामान चोरी: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार; 20 हजार का माल बरामद – Anuppur News

35
0

[ad_1]

अनूपपुर पुलिस ने बुधवार को निर्माणाधीन मकान से लोहे का सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभी फरार है।

.

दरअसल, ईश्वरदीन सिंह के बरबसपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से 17-18 मई की रात को चोरी हुई थी। चोरों ने मकान से लोहे का सरिया, रॉड और रिंग चुरा लिए थे। मकान पुलिस लाइन तिराहे के पास बन रहा है।

कोतवाली टीआई अरविंद जैन ने पुलिस के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इससे चोरों की पहचान हुई। पुलिस ने बरबसपुर के आकाश रौतेल (22), फॉरेस्ट कॉलोनी के सत्यम रजक (20) और सीतापुर के सोनू यादव (25) को पकड़ा है।

आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। माल की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। चौथा आरोपी बरबसपुर का दीपक रौतेल (20) अभी फरार है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here