[ad_1]
शाजापुर के सांदीपनी सीएम राइज विद्यालय में विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य शासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
.
कार्यक्रम में 52 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न उपकरण वितरित किए गए। मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और उनके पालकों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्हें दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सहायता और उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बीईओ के के अवस्थी, बीआरसी योगेश भावसार और एपीसी संतोष राठौर उपस्थित रहे। जिला योजना अधिकारी दीपक शर्मा और सांदीपनी विद्यालय की प्राचार्य सविता सोनी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अनील मालवीय ने किया। कार्यक्रम के अंत में बीईओ के के अवस्थी ने आभार व्यक्त किया।

[ad_2]
Source link



