[ad_1]

विदिशा के सागर पुलिया रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। घटना के समय वह नीली जींस और काली टी-शर्ट पहने हुए था।
.
जीआरपी को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। हादसे में युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले हैं।
हष्ट-पुष्ट शरीर का था युवक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक सांवले रंग का और हष्ट-पुष्ट शरीर का था। माना जा रहा है कि पटरी पार करते समय वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर दिशा में जांच की जा रही है। शव को जिला चिकित्सालय की मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link



