[ad_1]
Success Story: फिल्मी दुनिया के सितारों की पत्नियां अब पर्दे के पीछे नहीं रहतीं. वे भी अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों के लिए प्रेरणा बन रही हैं. ऐसी ही एक स्टार हीरो की पत्नी ने सिनेमा की दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला की. उपासना एक हेल्थकेयर बिजनेस टायकून की वारिस हैं. राम चरण की पत्नी उपासना, जिन्होंने समाज सेवा में अपनी पहचान बनाई है, लगभग 77,000 करोड़ रुपये के बड़े बिजनेस साम्राज्य की वारिस हैं.
राम चरण की संपत्ति
राम चरण, जिन्होंने ‘RRR’, ‘मगधीरा’, ‘रंगस्थलम’ जैसी हिट फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बनाई है, वो सिर्फ एक फिल्म हीरो ही नहीं, बल्कि एक सफल निर्माता और उद्यमी भी हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,370 करोड़ रुपये आंकी गई है.
कौन है पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा? Youtube से कमाती है…
उपासना की संपत्ति
अगर आप नहीं जानते, तो उपासना कामिनेनी भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी संपत्ति की कीमत लगभग 1,130 करोड़ रुपये है. यानी दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये होती है. उपासना कामिनेनी, अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. प्रताप सी. रेड्डी की पोती हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स भारत का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है.
अपोलो हॉस्पिटल्स की कुल कीमत 77,000 करोड़ रुपये से अधिक है. प्रताप रेड्डी की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 22,000 करोड़ रुपये है. उपासना इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
अपोलो हॉस्पिटल्स में सीएसआर
उपासना वर्तमान में अपोलो हॉस्पिटल्स के सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) विभाग की वाइस चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा, वह एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी टीपीए की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. उनका काम मीडिया सेक्टर तक भी फैला हुआ है. वह ‘बी पॉजिटिव’ नाम के एक हेल्थ और वेलनेस मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ भी हैं.
उपासना की मां शोभना कमिनेनी अपोलो हॉस्पिटल्स की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन के रूप में काम कर रही हैं. इससे पता चलता है कि इस परिवार का भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर में कितना प्रभाव है. उपासना ने इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय में कदम रखा. उपासना हेल्थ, महिलाओं की सेहत और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों को भी सपोर्ट करती हैं.
[ad_2]
Source link


