[ad_1]

ग्वालियर में एक प्रधान आरक्षक के घर से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
.
घटना 22 जनवरी 2025 की है। प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह गुर्जर कलेक्ट्रेट गार्ड में ड्यूटी पर गए थे। उनके घर से 45 हजार रुपए नकद, 12 तोला सोने और एक किलो चांदी के जेवर चोरी हुए थे।
चोरी गए जेवरों में एक सीतारानी (5 तोला), एक हार (2 तोला), आठ अंगूठियां (2 तोला), एक मंगलसूत्र (2 तोला), एक जोड़ी झुमकी (1 तोला) और एक बाला (1 तोला) शामिल हैं।
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध की पहचान हुई। इसी दौरान चोरी हुआ मोबाइल चालू होने से पुलिस को अहम सुराग मिला।
मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि वह शिंदे की छावनी स्थित पारदी मोहल्ले में है। पुलिस ने वहां से रामू पारदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link



