Home मध्यप्रदेश Patwari trapped while taking bribe of 6 thousand in Ratlam | रतलाम...

Patwari trapped while taking bribe of 6 thousand in Ratlam | रतलाम में 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप: महिला से जमीन के डायवर्शन के लिए मांगे रूपए; अपने ही ऑफिस में पकड़ाया – Ratlam News

14
0

[ad_1]

पटवारी प्रवीण जैन को (टोपी में) रिश्वत लेते पकड़ा।

रतलाम के जावरा में उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी प्रवीण जैन को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी ने यह राशि एक महिला से जमीन के डायवर्शन करने के लिए मांगी थी।

.

जानकारी के अनुसार, पटवारी जावरा ब्लॉक के खेड़ाखेड़ी ग्राम पंचायत के हल्का बामनखेड़ी में पदस्थ है। यहां आवेदक श्यामु बाई ने प्लॉट खरीदा है। महिला को जमीन का डायवर्शन कराना था। इसके लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की। इसके बाद महिला ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की।

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने बुधवार दोपहर 2.15 बजे जावरा के पुरानी कोर्ट के पास बने पटवारी के ऑफिस में कार्रवाई की। टीम ने महिला को रूपए देकर भेजा। पटवारी के रूपए लेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह रहे शामिल

कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा, कॉन्स्टेबल अनिल अटोलिया, शिवकुमार शर्मा, हितेश ललावत, नेहा शर्मा शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here