Home मध्यप्रदेश Minor angry at father’s scolding, consumed poison and died | पिता की...

Minor angry at father’s scolding, consumed poison and died | पिता की डांट से नाराज नाबालिग ने खाया जहर, मौत: सात दिन तक चला इलाज; बिना बताए देर रात घर से जाने पर टोका था – Chhatarpur (MP) News

36
0

[ad_1]

बकरियां चराने जंगल गया; खा ली चूहामार दवा।

छतरपुर में एक 14 साल के नाबालिग की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगवाहा गांव निवासी रामनारायण कुशवाहा के रूप में हुई है। वो स्थानीय स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र था।

.

घटना 12 मई की रात की है, जब रामनारायण बिना बताए घर से चला गया। अगली सुबह लौटने पर पिता ने उसे डांटा। इसके बाद वो बकरियां चराने जंगल चला गया। वहां उसने चूहामार दवा खा ली।

सात दिन तक चले इलाज के बाद मौत दोपहर में जब वो घर लौटा तो उसे उल्टियां हो रही थीं और मुंह से बदबू आ रही थी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। सात दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

बिना बताए घर से बाहर जाने पर पड़ी थी डांट पिता राजू के अनुसार, उनका बेटा अक्सर रात में दोस्तों के साथ बिना बताए घर से बाहर जाता था। इसी कारण उन्होंने उसे डांटा था। बमीठा टीआई आशुतोष श्रोतिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here