[ad_1]

भास्कर संवाददाता । श्योपुर जिले में युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए आईटीआई चले अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम पंचायत अलापुरा में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीण युवाओं को आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध ट्रेड, प्रशिक्षण
.
चौपाल के माध्यम से आईटीआई श्योपुर के प्राचार्य आशीष जैन ने युवाओं को बताया गया कि कैसे वे सरकारी आईटीआई संस्थानों में अध्ययन कर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के रजिस्ट्रेशन भी किए, ताकि वे समय रहते प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें। प्राचार्य जैन ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी 8वीं अथवा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं। आवेदक 31 मई तक आवेदन कर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। अलापुरा स्कूल में जागरूकता चौपाल के दौरान छात्रों के रजिस्ट्रेशन करते हुए।
[ad_2]
Source link



