[ad_1]
सीहोर में दोपहर 2 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए।
सीहोर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर 2 बजे तक जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं इसके बाद आसमान में काले बादल छा गए।
.
शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी हुई। फिर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कुछ देर ओले भी गिरे। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं, तेज हवाओं के कारण टाउन हॉल के पास एक फुल्की विक्रेता का ठेला पलट गया।

सीहोर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि दोनों कम दबाव का क्षेत्र अभी बना हुआ है। इसलिए रुक-रुक कर तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश का दौर जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
[ad_2]
Source link



