Home मध्यप्रदेश encroachment on the main road in Datia | दतिया में मुख्य मार्ग...

encroachment on the main road in Datia | दतिया में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण: 100 मीटर सड़क निर्माण रुका; पटवारी पर सीमांकन न करने का आरोप – Damoh News

14
0

[ad_1]

दमोह जिले की पटेरा तहसील की ग्राम पंचायत दतिया में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मड़िया पूरन गांव से दतिया तक सड़क निर्माण काम चल रहा है। इस दौरान बीच में करीब 100 मीटर का हिस्सा अतिक्रमण की वजह से बंद है।

.

तहसीलदार ने मौजा दतिया खसरा नंबर 55 रकवा 0.13 के सीमांकन के लिए राजस्व अमले की टीम गठित की। लेकिन आरआई और हल्का पटवारी काम में ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण सीमांकन नहीं हो पा रहा है और सड़क निर्माण काम अधूरा है।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सीमांकन किया जाए। उनका कहना है कि बारिश का मौसम नजदीक है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों के आवागमन में काफी दिक्कतें होंगी। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here