Home मध्यप्रदेश Case of Rs 75 lakh scam in Mandi Samiti | मंडी समिति...

Case of Rs 75 lakh scam in Mandi Samiti | मंडी समिति में 75 लाख के घोटाले का मामला: विदिशा में फरार मंडी सचिव पर 3 हजार का इनाम, दो आरोपी गिरफ्तार – Vidisha News

17
0

[ad_1]

विदिशा के गुलाबगंज कृषि उपज मंडी समिति में 2023-24 की विशेष जांच रिपोर्ट के बाद 75 लाख रुपए के वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि बिना निविदा, बिना सामग्री खरीदी और बिना तकनीकी स्वीकृति के लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया गया।

.

फर्नीचर फर्म के नाम पर 50 लाख का गबन जांच में यह भी मिला कि भोपाल की एक फर्नीचर फर्म के नाम पर 50 लाख रुपए और एक अन्य फर्म के नाम पर भी लाखों रुपए का गबन हुआ है।

गिरफ्तार अधिकारी गुलाबगंज थाना पुलिस ने मंडी निरीक्षक व प्रभारी सचिव कुलदीप लकड़ा और सहायक लेखापाल नितिन नरवरिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पर धोखाधड़ी, गबन और भ्रष्टाचार के तहत 23 अप्रैल 2025 को मामला दर्ज किया गया था।

फरार सचिव पर इनाम तत्कालीन मंडी सचिव कमल बगवैया, जो अब सेवानिवृत्त होकर भोपाल में रहते हैं, पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने भोपाल स्थित उनके घर पर कई बार दबिश दी, लेकिन वह फरार हैं। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने फरार आरोपी की सूचना देने वाले को 3000 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से खोज कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here