Home मध्यप्रदेश 6 accused arrested in illegal liquor case in Patharia | पथरिया में...

6 accused arrested in illegal liquor case in Patharia | पथरिया में अवैध शराब के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार: 10 ठिकानों से 56 लीटर कच्ची महुआ और 88 पाव देशी मसाला शराब जब्त – Damoh News

36
0

[ad_1]

दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीआई सुधीर बेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

.

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 56 लीटर कच्ची महुआ की हाथ भट्टी की शराब और 88 पाव देसी मसाला शराब जब्त की। जब्त की गई कच्ची शराब की कीमत 5,500 रुपए और देशी मसाला शराब की कीमत 8,800 रुपए आंकी गई है।

टीआई बेगी ने पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें जमुनियां के सुखलाल पटेल, ग्राम नोरू के अजय उर्फ अज्जू पटेल, जेरठ के दिलीप सैनी और सुंदर सिंह लोधी शामिल हैं। किन्द्रहो से सुनील सेन और उपेन्द्र लोधी को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here