Home मध्यप्रदेश There Is No Facility For Passengers In The Bus Stand Of The...

There Is No Facility For Passengers In The Bus Stand Of The District Headquarters – Anuppur News

29
0

[ad_1]

अनूपपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी के कारण लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन बस स्टैंड में ठंडा पानी पीने का कोई इंतजाम नहीं है। यात्रियों को बिना किसी सुविधा के गर्मी और लू सहकर अपनी बस का इंतजार करना पड़ता है।

Trending Videos

अनूपपुर के सबसे बड़े बस स्टैंड का यह हाल है, तो सोचिए बाकी जगहों पर यात्रियों को किस तरह की दिक्कतें आती होंगी। यहां रोजाना लगभग 80 से ज्यादा यात्री बसें रुकती हैं और हजारों लोग यात्रा करते हैं। राजेंद्रग्राम जा रहे यात्री शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में बस स्टैंड पर ठंडा पानी नहीं मिलता। इसलिए या तो गर्म पानी पीना पड़ता है या होटल जाकर ठंडा पानी खरीदना पड़ता है। यात्री चाहते हैं कि बस स्टैंड पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें इतनी परेशानी न हो।

अनूपपुर बस स्टैंड में प्रतीक्षालय में पंखा नहीं, सुविधाएं खराब

भीषण गर्मी में बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए एक भी पंखा नहीं है। अनूपपुर से जैतहरी जा रहे यात्री राजू राठौड़ ने बताया कि टीन शेड के नीचे बस का इंतजार करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि गर्मी से राहत नहीं मिलती। बस स्टैंड के टॉयलेट की हालत भी खराब है। टॉयलेट की सीट टूटी हुई है और गंदगी व बदबू के कारण लोग यहां आने से कतराते हैं।

यह भी पढ़ें: भाजयुमो नेता कपिल गोयल गिरफ्तार, 49 लाख की ठगी और फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा

यात्री ब्रजवासी प्रसाद ने बताया कि यहां की व्यवस्था बहुत खराब है और इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय में 2-3 दिन के अंदर पंखा और वाटर कूलर लगवा दिए जाएंगे। सभी अव्यवस्थाओं को ठीक करने का काम भी चल रहा है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here