Home मध्यप्रदेश The youth is accused of sexually exploiting a woman on the pretext...

The youth is accused of sexually exploiting a woman on the pretext of marriage | युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप: मंडप सजा, मेहंदी लगी, पर बारात नहीं आई; एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत – Chhatarpur (MP) News

39
0

[ad_1]

छतरपुर जिले की एक युवती ने शादी के नाम पर धोखा मिलने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि भरत अहिरवार नाम के युवक ने पहले प्रेम संबंध बनाए, फिर शादी का वादा कर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

.

युवती ने बताया कि उसकी शादी की तारीख 15 मई तय की गई थी। उसी दिन बारात आने वाली थी। लेकिन तय दिन पर भरत अहिरवार बारात लेकर नहीं पहुंचा। उसने कहा – “मेंहदी लगे हाथों से मैं दरवाजे पर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया और न ही कोई सूचना दी।”

युवती ने लगाया शोषण और धोखाधड़ी का आरोप लिखित आवेदन में युवती ने बताया कि पिछले 5-6 महीने से युवक ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। अब जब शादी की बारी आई, तो वह मुकर गया। युवती ने कहा कि उसे न्याय चाहिए और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

मामले की जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई इस मामले में बमनोरा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी ने कहा- “मुझे इस मामले में जानकारी नहीं है, मैं रामटोरिया थाना प्रभारी दौलत सिंह से बात करता हूं।” पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here