Home मध्यप्रदेश The smuggler who brought ganja was caught | घर के बक्से में...

The smuggler who brought ganja was caught | घर के बक्से में छिपाकर रखा था 17 किलो गांजा: ग्वालियर में तस्कर गिरफ्तार; पुलिस को देख भागने लगा था आरोपी – Gwalior News

37
0

[ad_1]

युवक की पहचान 25 वर्षीय प्रवेश, पुत्र बालकिशन कुशवाह, निवासी शिव कॉलोनी, गुढ़ा के रूप में हुई।

ग्वालियर में गांजे की खेप लेकर आए एक तस्कर को क्राइम ब्रांच व माधौगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में शिव कॉलोनी गुढ़ा से पकड़ा है। उसके पास से करीब 17 किलो गांजा बरामद किया है। अब पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह गांजे की खेप वह किससे लेकर आया

.

जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अफसरों को पता चला है कि पकड़ा गया तस्कर काफी समय से गांजा की तस्करी कर रहा है। इससे पुलिस का मानना है कि एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

डीएसपी क्राइम ब्रांच नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि माधौगंज थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी गुढ़ा में एक तस्कर गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही टीआई क्राइम ब्रांच अमित शर्मा और टीआई माधौगंज थाना प्रशांत शर्मा को सूचना की तस्दीक के लिए निर्देशित किया।

कार्रवाई के लिए एसआई रमाकांत उपाध्याय घेराबंदी के लिए रवाना किया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो एक संदेही दिखाई दिया, जिसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह वहां से भागने लगा। शंका होते ही पुलिस ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।

घर में बक्से मेंं रखा था गांजा

पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की गई तो उसकी पहचान 25 वर्षीय प्रवेश, पुत्र बालकिशन कुशवाह, निवासी शिव कॉलोनी, गुढ़ा के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस के डर से भाग रहा था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह गांजा बेचता है और पकड़े जाने के डर से भाग रहा था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके घर में रखे एक बक्से से 17 किलो गांजा बरामद किया है। अब पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह गांजा कहां से लाता था और किसे बेचता था?।

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया

QuoteImage

एक तस्कर को क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुढ़ा स्थित शिव कॉलोनी से पकड़ा है। इसके पास से पुलिस ने 17 किलो गांजा बरामद किया है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here