Home मध्यप्रदेश The palace will remain open for darshan till night today | इंदौर...

The palace will remain open for darshan till night today | इंदौर में आम लोग देख सकेंगे राजवाड़ा की सजावट: कैबिनेट के लिए कैसी की गई थी व्यवस्था, देखने के लिए रात तक खुला रहेगा – Indore News

38
0

[ad_1]

राजवाड़ा में मंगलवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई थी।

इंदौर के राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक को लेकर राजवाड़ा को सजाया गया है। लोग इसकी सजावट देख सकें इसलिए राजवाड़ा को आज यानी बुधवार देर रात तक खोलकर रखा जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर भर में काफी उत्सुकता है कि आखिर राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक का स

.

इस कैबिनेट बैठक को दरबार का स्वरूप कैसे दिया गया है। सभी मंत्रियों ने क्या पहनावा पहना है। मंत्रियों के लिए भोजन व्यवस्था किस तरह की की गई है। कौन से बर्तनों में मंत्रियों के लिए भोजन परोसा गया है। राजवाड़ा सजावट के बाद कैसा लग रहा है। जिस बगीचे को वह रोज देखते हैं अब बगीचे का स्वरूप कैसा है। इंदौर के लोग यह सब देखना चाहते हैं।

इसके पहले इन्वेस्टर मीट और एनआरआई सम्मेलन के दौरान भी बड़ी संख्या में सम्मेलन के बाद लोग ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सजावट देखने पहुंचे थे। इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में लोग आज राजवाड़ा देखने पहुंचेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here