Home मध्यप्रदेश Sunshine, shade and humidity since morning, rain alert in the evening |...

Sunshine, shade and humidity since morning, rain alert in the evening | खंडवा में आकाशीय बिजली से चार घायल,छात्रा इंदौर रेफर: आज सुबह से धूप-छांव और उमस, शाम को बारिश का अलर्ट – Khandwa News

34
0

[ad_1]

खंडवा में सुबह से धूप-छांव का मौसम।

खंडवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गए। खालवा और पिपलोद क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में एक छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। इसके अलावा एक किसान के दो बैलों की मौत हो गई।

.

पिपलोद के बड़गांव निवासी दुर्गेश पटेल (38) और बलरामपुर के संजू पटेल (48) बाइक से गांधवा जा रहे थे। बारिश शुरू होने पर दोनों एक बरगद के पेड़ के नीचे रुके थे, तभी पेड़ पर बिजली गिरी और दोनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों ने बेड न मिलने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

17 वर्षीय छात्रा और बुजुर्ग महिला घायल

खारकला में 17 वर्षीय छात्रा वैष्णवी और उसकी दादी जमनाबाई खेत में थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जमनाबाई को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि वैष्णवी की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया। सावलीखेड़ा में किसान कृष्णाबाई के दो बैलों की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दोपहर बाद आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार की बारिश के बाद से मौसम उमस भरा है और लोग गर्मी से परेशान हैं। विभाग ने जिले में कहीं-कहीं बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here