Home मध्यप्रदेश MPRDC divisional manager’s house was stolen from his house | MPRDC के...

MPRDC divisional manager’s house was stolen from his house | MPRDC के डिविजनल मैनेजर के घर चोरी: नर्मदापुरम की सांई हेवन सिटी में ताला तोड़कर घुसे बदमाश; 3 लाख के जेवर चुराए – narmadapuram (hoshangabad) News

16
0

[ad_1]

चोरों ने बेडरूम में रखी अलमारी से सोने चांदी की रकम ले गए।

नर्मदापुरम के इटारसी रोड स्थित सांई हेवन सिटी में एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर के मकान में चोरों ने सेंधमारी कर 3 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। वारदात 16 से 18 मई के बीच की बताई जा रही है। सोमवार को हाउस कीपर के घर आने पर चोरी का पता चला। पुलिस मामले

.

परिवार भोपाल गया था

एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर सियाराम अहिरवार ने बताया कि वे शुक्रवार शाम को परिवार के साथ भोपाल स्थित अपने मकान पर गए थे। सोमवार को जब हाउस कीपर सफाई के लिए आया, तो उसे मकान का ताला टूटा मिला। उसने तुरंत फोन कर सूचित किया।

बेडरूम से चोरी हुए जेवर

डिविजनल मैनेजर ने बताया कि चोर सोने की चूड़ी, एक नेकलेस, कान के आभूषण और चांदी की चूड़ी ले गए हैं। सूचना पर देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बेडरूम का सामान बिखरा मिला था।

थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया

QuoteImage

अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है, आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here