[ad_1]
मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में एक बार फिर राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। यह बैठक 3 जून को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे।
.
बैठक राजा भभूत सिंह की स्मृति में रखी गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म और निजी होटलों को प्रशासन ने अधिकृत किया है। इस कारण 2 और 3 जून को पर्यटकों को बुकिंग नहीं दी जा रही है।
पचमढ़ी में इससे पहले भी कैबिनेट बैठकें हो चुकी हैं। फरवरी 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक और मार्च 2022 में चिंतन शिविर आयोजित किया था। इन बैठकों में भी सभी मंत्री शामिल हुए थे।

तीन साल पहले चिंतन शिविर हुआ था।
एडीएम डीके सिंह ने बताया कि 3 जून की बैठक को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शांत वातावरण में नीति से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
[ad_2]
Source link

