Home मध्यप्रदेश Liquor and vehicles worth Rs 8.5 lakh seized in Betul | बैतूल...

Liquor and vehicles worth Rs 8.5 lakh seized in Betul | बैतूल में 8.5 लाख की शराब और वाहन जब्त: पाथाखेड़ा में एक गिरफ्तार, चोपना में 2 लाख की शराब बरामद – Betul News

40
0

[ad_1]

सारणी पुलिस अनुविभाग में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 10.5 लाख रुपए की शराब जब्त की है। मंगलवार को पाथाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तवा-01 कोयला खदान के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

.

शाहपुर के अडमाढाना देशावाड़ी निवासी 28 वर्षीय रघुवीर सलाम के पास से GOA ब्रांड की 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर थे। कुल 51.84 लीटर शराब की कीमत 36,864 रुपए है। इसके अलावा Officer’s Choice ब्रांड की एक पेटी में 80 शीशियां मिलीं। 7.2 लीटर की यह शराब 5,600 रुपए की है। आरोपी से 6 लाख रुपए का लोडिंग ऑटो वाहन भी जब्त किया गया।

शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए इसी दिन चोपना पुलिस ने ग्राम ढुलारा में छापेमारी की। रामू आहाके के घर से पॉवर बीयर की 10 पेटी, सफेद प्लेन की 5 पेटी, OC व्हिस्की की 8 पेटी और बैकपाइपर की 3 पेटी बरामद की गईं। कुल 26 पेटी शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। मकान मालिक रामू आहाके और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।। सोमवार रात भी शाहपुर क्षेत्र में इसी तरह वाहनों की जांच के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है।

देखिए कार्रवाई के दौरान ली गई तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here