[ad_1]
डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा के गणेश (दरबार) हॉल में हुई। इससे पहले 1945 में यशवंतराव तृतीय ने आखिरी बार यहां मंत्री परिषद की बैठक की थी। हॉल में देवी अहिल्या की मूर्ति को सीएम से आगे रखा है। मूर्ति के दायीं तरफ सीएम बैठे
.
सीएम और कुछ मंत्री धोती कुर्ता पहने भगवा दुपट्टा डालकर बैठक में पहुंचे। यहां आने से पहले सीएम चिड़ियाघर, होलकर कॉलेज गए और लालबाग में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। हालांकि, कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान को लेकर विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह बैठक में नहीं पहुंचे।
सोमवार रात को सीएम इंदौर आए और देवी अहिल्या के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन देखने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम पहुंचे। वहां से देर रात मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ सराफा पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ भी लिया।
देखें तस्वीरें…

इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक का शुभारंभ देवी अहिल्या बाई होलकर के नमन के साथ किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर बैठक शुरू की गई। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा सहित मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

कैबिनेट बैठक के पहले सीएम सहित मंत्रिमंडल ने देवी अहिल्या को पुष्प अर्पित किए और सामूहिक फोटो खींचवाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रीगणों का मालवीय परंपरा के अनुरूप पगड़ी पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इससे पहले लाल बाग में होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन कर वहां भी सामूहिक फोटो खींचवाया।

कैबिनेट मीटिंग के पहले सीएम ने मल्हार राव होलकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, देवी अहिल्या की विवाह वर्षगांठ पर उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के बर्ड पार्क में पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर अभिभूत हो गए। उन्होंने विदेशी तोते को अपने हाथ पर बैठाकर अखरोट खिलाई। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा।

इंदौर में कैबिनेट की मीटिंग के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 47.59 करोड़ रुपए की लागत के लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार और उद्यान पुनर्विकास के कार्यों का भूमिपूजन किया। इससे लालबाग पैलेस की पुरानी शान फिर से लौटेगी और यह पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बनेगा। यहां के बगीचों को भी खूबसूरत बनाया जाएगा, जिससे प्राकृतिक सुंदरता बढ़ेगी। इसके बाद मोहन यादव ने मंत्रियों कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ के साथ लालबाग पैलेस का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह होलकर विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण कर विद्यार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और नवाचार ही प्रदेश और देश की दिशा एवं दशा तय करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और तकनीकी दक्षता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार रात सराफा बाजार पहुंचे और यहां के व्यंजनों का लुत्फ लिया। उन्होंने गोल्ड प्लेटेड आइस्क्रीम, जोशी जी का फ्लाइंग दही बड़ा, भुट्टे का कीस और छोले टिकिया खाए। उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्य मित्र भार्गव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
कैबिनेट बैठक की ये खबर भी पढ़ें….
[ad_2]
Source link



