Home मध्यप्रदेश Discussion on Developed Madhya Pradesh @2047 Vision Document, ACS gave presentation |...

Discussion on Developed Madhya Pradesh @2047 Vision Document, ACS gave presentation | कैबिनेट की बैठक: विकसित मप्र @2047 विजन डॉक्यूमेंट पर मंथन, एसीएस ने दिया प्रेजेंटेशन – Bhopal News

36
0

[ad_1]

नीति आयोग की पहल पर तैयार किए गए विकसित मप्र @2047 विजन डॉक्यूमेंट पर कैबिनेट में मंथन किया गया। पहली बार मंत्रिमंडल के सामने इंदौर में इसका प्रेजेंटेशन हुआ। इसमें प्रदेश की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद को 15.03 लाख करोड़ से बढ़ाकर 250 लाख करोड़ (2

.

इसी के साथ प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को 1.60 लाख रुपए सालाना से बढ़ाकर 22 लाख रुपए तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। एसीएस संजय शुक्ला ने बताया कि इस विजन डॉक्यूमेंट में आजादी के शताब्दी वर्ष में समृद्ध मप्र की परिकल्पना की गयी है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के प्रेरणा मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के जरिए ही साकार हो सकती है।

विजन डॉक्यूमेंट को 8 थीमेटिक ग्रुप्स में बांटा गया है। इनमें उद्योग, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, वन उत्पाद, सर्विस सेक्टर अधोसंरचना व नगरीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन एवं नागरिक सेवाएं और वित्तीय नियोजन एवं संवर्धन शामिल है। सभी 8 थीमों पर मंत्रिमंडल में लंबी चर्चा हुई।

कैबिनेट को बताया गया कि इसके क्रियान्वयन के लिए एक हाई लेबल एक्जीक्यूटिव कमेटी गठित की जाएगी। सभी विभागों की योजनाओं, लक्ष्यों एवं कार्य बिंदुओं की डिजिटल ट्रैकिंग की जाएगी। एक लाइव डैश बोर्ड भी बनाया जाएगा। इन 23 साल में प्रदेश की लिटरेसी रेट को 75.2% से बढ़ाकर 100 फीसदी ले जाने और ऊर्जा जरूरतों को 22.5% से बढ़ाकर 75 फीसदी तक रिन्युएबल एनर्जी पर शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।

शहरी स्वच्छता मिशन को चार साल के लिए बढ़ाया, 227 करोड़ रुपए खर्च होंगे

एमवायएच इंदौर और एसएसएमसी रीवा के लिए 1095 करोड़ कैबिनेट में इंदौर के एमवाय अस्पताल और रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के लिए 1095 करोड़ की मंजूरी दी गई। इंदौर में नया अस्पताल भवन, नर्सिंग हॉस्टल, पार्किंग बनेंगी, जबकि रीवा में ओपीडी, मेटरनिटी ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर और नर्सिंग कॉलेज तैयार होगा।

शहरी स्वच्छता मिशन 2029 तक बढ़ा – मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन को चार साल और बढ़ाया गया है। इस पर 227.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निकायों को डी-स्लजिंग व्हीकल, सीवर सफाई उपकरण, कचरा कलेक्शन और सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा उपकरणों पर अनुदान दिया जाएगा।

26 वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनेंगे, लागत 249 करोड़ 249.66 करोड़ की लागत से उज्जैन, धार, भिंड और रायसेन के औद्योगिक क्षेत्रों में 5572 बेड क्षमता के 26 वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनेंगे। प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 222 बेड की होगी। निर्माण एमपीआईडीसी लिमिटेड करेगी।

100 करोड़ से 3 एकड़ में बनेगा अहिल्या स्मारक कैबिनेट बैठक के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी मंत्रियों को देवी अहिल्या बाई होल्कर स्मारक के निर्माण के बारे में बताते हुए इसका प्रेजेंटेशन दिखाया। यह स्मारक लालबाग पैलेस परिसर में 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। स्मारक के लिए सरकार ने 3 एकड़ जमीन आवंटन की मंजूरी दे दी है। स्मारक में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के जीवन चरित्र, आदर्श, मूल्यों और योगदानों को रेखांकित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here