Home मध्यप्रदेश Bhim Army’s protest in the case of laborer’s death | मजदूर की...

Bhim Army’s protest in the case of laborer’s death | मजदूर की मौत मामले में भीम आर्मी का प्रदर्शन: सागर में ठेकेदार को गिरफ्तार, एजेंसी ब्लैकलिस्ट करने की मांग; आंदोलन की चेतावनी दी – Sagar News

15
0

[ad_1]

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए।

सागर में निर्माणाधीन पुल पर सरियों का जाला गिरने से हुई मजदूर की मौत मामले में मंगलवार को भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। वे पैदल नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग को ज्ञाप

.

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 15 मई को कनेरादेव मार्ग पर बन रहे पुल पर सरिया बांधने के दौरान जाला गिरा था। जिसमें मजदूर राकेश अहिरवार की मौत हो गई थी। वहीं तीन मजदूर घायल हुए थे। काम के दौरान मजदूरों की सुरक्षा में ठेकेदार ने लापरवाही बरती है।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। जांच के लिए कमेटी गठित हो। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। संबंधित निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई कर तत्काल कंपनी का पंजीयन रद्द कर ब्लैकलिस्ट किया जाए। मजदूरों की सुरक्षा नीति का पालन कराया जाए। पीड़ितों को बीमा योजना और अन्य सहायता योजनाओं के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाए।

मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी

मृतक राकेश अहिरवार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भीम आर्मी उग्र प्रदर्शन करेगी।

नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता।

नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता।

यह है मामला

15 मई को सागर के कनेरादेव मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का जाला गिरा था। घटना में सरियों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत और तीन घायल हुए थे। घटना के समय राकेश अहिरवार (36) निवासी गंभीरिया और मंगू चढ़ार, दीनदयाल समेत एक अन्य मजदूर काम कर रहे थे। तभी जाला गिरा।

सरियों के जाले में दबने से राकेश अहिरवार की मौत हो गई थी। उक्त पुल का निर्माण कार्य ठेकेदार राजेंद्र लोधी करा रहे है। मामले में मोतीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here