Home देश/विदेश यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा की आज खत्‍म हो रही रिमांड, कोर्ट में कस्‍टडी...

यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा की आज खत्‍म हो रही रिमांड, कोर्ट में कस्‍टडी मांगेगी पुलिस या जेल जाएगी PAK जासूस – Pakistani Spy Jyoti Malhotra Custody remand ends on espionage charges tomorrow YouTuber presented in court

13
0

[ad_1]

Last Updated:

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. पुलिस ने उसकी डायरी, फंडिंग स्रोत और विदेशी संपर्कों की जांच की. कई संवेदनशील वीडियो म…और पढ़ें

जासूस ज्‍योति की खत्‍म हो रही रिमांड, कोर्ट में कस्‍टडी मांगेगी पुलिस या...

ज्‍योति मल्‍होत्रा कल कोर्ट में पेश की जाएगी. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है.
  • ज्योति की डायरी में पाकिस्तान यात्रा का विवरण मिला.
  • ज्योति के सोशल मीडिया पर संवेदनशील वीडियो मिले हैं.

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्‍म हो रही है. पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी. इस बीच, जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ और सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस रिमांड के दौरान ज्योति से फंडिंग स्रोतों और उसके विदेशी संपर्कों के बारे में गहन पूछताछ की गई. उसके पास से मिली एक डायरी में उसके निजी विचार और यात्रा संबंधी विवरण मिले हैं. इस डायरी में आठ पेज अंग्रेजी में और तीन पेज हिंदी में लिखे गए हैं, जिनमें पाकिस्तान की यात्रा और अनुभवों का जिक्र है.

डायरी में ज्योति ने लिखा है, “पाकिस्तान से दस दिन का सफर तय करके आज अपने देश भारत लौट रही हूं. इस दौरान वहां के लोगों से मोहब्बत मिली. लाहौर घूमने का मौका मिला, समय कम था लेकिन अनुभव खास रहा. दिलों की दूरियां मिटें, यही दुआ है.” ज्योति ने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान सरकार को भारत के श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों और गुरुद्वारों के रास्ते खोलने चाहिए ताकि 1947 में बिछड़े परिवार आपस में मिल सकें. ज्योति की कई विदेश यात्राएं और सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो भी जांच के घेरे में हैं.

उसकी बाली ट्रिप की एक वीडियो में लाखों रुपए खर्च होने का जिक्र किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस फंडिंग की जांच कर रही हैं. कश्मीर, लद्दाख, गुलमर्ग, डल झील, पैंगोंग लेक समेत कई संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों के वीडियो उसके अकाउंट्स पर मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, इन वीडियो में बीएसएफ की मूवमेंट, रडार लोकेशन और हाई सिक्योरिटी जोन के दृश्य शामिल हैं. पुलिस ने एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है. क्लाउड स्टोरेज से कई संवेदनशील वीडियो भी बरामद हुए हैं. कॉल डिटेल्स में एक अंतर्राष्ट्रीय नंबर और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़े संपर्क भी पाए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति के कश्मीर में बनाए गए वीडियो में ओडिशा की प्रियंका सेतुपति भी नजर आ रही है, जिससे एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं. ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से संपर्क और चीन के वीजा को लेकर बातचीत वाले वीडियो भी सामने आए हैं.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत से भी पूछताछ हुई, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि क्या ज्योति ने ये वीडियो अनजाने में बनाए थे या किसी के निर्देश पर. वहीं, परिवार ने भी अब ज्योति से दूरी बना ली है. उसके पिता ने घर से उसकी सभी तस्वीरें हटा दी हैं. परिजनों के अनुसार, वह हिसार में कभी-कभार दोस्तों के पास जाती थी, लेकिन घर पर कोई नहीं आता था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम) पर भारत के सीमावर्ती इलाकों के वीडियो पोस्ट किए गए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति का संबंध किसी आतंकी साजिश से भी था, खासतौर पर पहलगाम में हुए हमले के संदर्भ में. जांच अभी जारी है तथा आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और खुलासे हो सकते हैं.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

जासूस ज्‍योति की खत्‍म हो रही रिमांड, कोर्ट में कस्‍टडी मांगेगी पुलिस या…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here