[ad_1]

महिला का टिमरनी के सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
हरदा जिले के रहटगांव वन परिक्षेत्र की बोरपानी रेंज में सोमवार सुबह एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। ग्राम चन्द्रखाल की रहने वाली गजरीबाई पति छोटे लाल कोरकू जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए गई थी।
.
जंगली सुअर ने अचानक हमला कर महिला को पीठ और हाथ पर कई जगह चोट पहुंचाई। साथ काम कर रहे लोगों ने तुरंत महिला को बचाया। उसे पहले रहटगांव अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद टिमरनी के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल महिला का टिमरनी के सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
[ad_2]
Source link



