Home मध्यप्रदेश Illegal premises running behind liquor shops, | छिंदवाड़ा में शराब दुकानों के...

Illegal premises running behind liquor shops, | छिंदवाड़ा में शराब दुकानों के पीछे अवैध अहातों का संचालन: सरकार की पाबंदी के बाद भी नहीं हो रहा एक्शन; शहर की हालत खराब – Chhindwara News

10
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा जिले में लगभग हर शराब ठेके के साथ अवैध रूप से अहातों का संचालन किया जा रहा है। कुछ दुकानदार बाकायदा बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं, तो कुछ ठेलों के माध्यम से जरूरी सामग्री जैसे नमकीन, पानी, गिलास आदि उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि ग्राहक दुकान के आ

.

फव्वारा चौक, बस स्टैंड, खजरी रोड, परासिया रोड, चंदन गांव और इमलीखेड़ा जैसे इलाके इस अवैध व्यवस्था के गढ़ बन गए हैं। अलका टॉकीज के पास स्थित शराब दुकान पर भी इसी तरह का संचालन खुलेआम हो रहा है।

2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब दुकानों के पास अहातों पर पाबंदी लगाई थी। सरकार का मकसद था शराब के खुले उपभोग को हतोत्साहित करना और सामाजिक व्यवस्था को बिगड़ने से बचाना। शुरुआती दौर में आबकारी विभाग ने नियमों को लागू करने में सख्ती दिखाई, लेकिन समय के साथ ये नियम धरातल पर बेमानी साबित होने लगे।

तस्वीरों में समझें…

1. मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने बस स्टैंड में सड़क पर ही शराब पीते युवा।

1. मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने बस स्टैंड में सड़क पर ही शराब पीते युवा।

2. परासिया रोड स्थित आदर्श नगर शराब दुकान में अहाते का संचालन।

2. परासिया रोड स्थित आदर्श नगर शराब दुकान में अहाते का संचालन।

3. इमली खेड़ा शराब दुकान में बाकायदा अहाता बना हुआ है।

3. इमली खेड़ा शराब दुकान में बाकायदा अहाता बना हुआ है।

प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल जब राज्य सरकार ने साफ तौर पर अहातों पर पाबंदी लगा रखी है, तो फिर ये अवैध संचालन किसकी अनुमति से चल रहे हैं। लोगों का सवाल है कि क्या यह स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का मामला है या नियमों की अनदेखी करने वाली एक संगठित व्यवस्था।

2017 से पहले सरकार को शराब दुकानों के साथ-साथ अहातों से भी बड़ा राजस्व मिलता था, लेकिन पाबंदी के बाद यह स्रोत बंद हो गया। अब न तो सरकार को इसका लाभ मिल रहा है, और न ही समाज इस व्यवस्था से सुरक्षित है।

4.अलका टॉकीज के बाजू में दीवानजीपुरा शराब दुकान में अहाता हो रहा संचालित।

4.अलका टॉकीज के बाजू में दीवानजीपुरा शराब दुकान में अहाता हो रहा संचालित।

5.चंदन गांव शराब दुकान के बाजू में अहाते की व्यवस्था की गई है।

5.चंदन गांव शराब दुकान के बाजू में अहाते की व्यवस्था की गई है।

इस पूरी स्थिति ने सरकार के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, या तो वह अहातों को वैध रूप से पुनः शुरू करे, जिससे नियंत्रण और राजस्व दोनों सुनिश्चित हो सकें। या फिर अवैध संचालन करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई कर कानून का शासन स्थापित करे।

लोग बताते हैं कि शहर के आसपास सभी ढाबों में आसानी से उपलब्ध है। शराब, शहर की स्थिति इन दिनों ऐसी हो गई है कि आप शहर के बाईपास सहित आसपास किसी भी ढाबे में चले जाइए आपको आसानी से शराब उपलब्ध हो जाएगी। छिंदवाड़ा शहर के प्रमुख थाना क्षेत्र के आसपास संचालित सभी ढाबों में यह हो रहा है परंतु पुलिस कि अब तक कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

एएसपी आयुष गुप्ता के अनुसार जिले भर से शराब संबंधित जो भी शिकायतें आती हैं उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाती है इस मामले के भी वीडियो आए हैं उन्हें संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here