Home मध्यप्रदेश Excise officer and liquor contractor face to face in Mandsaur | आबकारी...

Excise officer and liquor contractor face to face in Mandsaur | आबकारी अधिकारी पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप: मंदसौर में शराब ठेकेदार बोला- पैसे नहीं दिए तो दुकान बंद कराने की धमकी दी – Mandsaur News

15
0

[ad_1]

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आबकारी अधिकारी शराब दुकान में बैठे नजर आ रहे हैं।

मन्दसौर जिले के पिपलिया मंडी में शनिवार रात शराब की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे जिला आबकारी बीएल डांगी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शराब ठेकेदार पक्ष के लोग जिला आबकारी अधिकारी पर 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

.

जिला आबकारी अधिकारी बीएल डांगी के मुताबिक वे फोर्स के साथ पिपलिया मंडी स्थित शराब दुकान का औचक निरीक्षण करने आए थे। वह दुकान में मौजूद पेपर्स चेक कर ही रहे थे इस दौरान कुछ खामियां निकल कर सामने आईं।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि बिना ट्रांसफर फीस दिए यहां से अन्य दुकानों पर मदिरा ट्रांसफर की गई है, वह बुकलेट हमारे हाथ में आ गई थी, उसी वक्त वहां मौजूद कर्मचारी बुकलेट लेकर भाग गए ताकि शासन के सामने उनकी चोरी पकड़ी ना जाए, सरकारी काम में बाधा डालने के साथ बदसलूकी भी की गई है। इसी बात की शिकायत दर्ज करवाने हम थाने पहुंचे हैं।

शराब दुकान के कर्मचारी ने कहा कि रिश्वत नहीं देने पर अधिकारी ने दुकान बंद कराने की धमकी दी।

शराब दुकान के कर्मचारी ने कहा कि रिश्वत नहीं देने पर अधिकारी ने दुकान बंद कराने की धमकी दी।

दुकान कर्मचारी बोला- 10 लाख रुपए मांगे इधर, दुकान कर्मचारी सनी सिंह ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी दुकान पहुंचे थे। उन्होंने सभी चीजों की जांच की। जिसमें परमिट, बेच नंबर और बाकी चींजे सही पाई गईं, फिर आबकारी अधिकारी ने दुकान के बोर्ड को लेकर कहा कि बोर्ड 10 बाय 4 का होता है तुमने बोर्ड बड़ा बना रखा है तो हमने कहा कि हम चेंज करवा लेंगे।

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. डांगी ने कहा कि तुमने अभी तक 10 लाख रुपए नहीं पहुंचाए हैं। अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान बन्द करवा देंगे, पुलिस से मांग है निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।

सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सैनी के मुताबिक, जिला आबकारी निरीक्षक कर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर सनी सिंह, भरत सिंह और सेल्समैन रंजन सिंह के खिलाफ (एससीएसटी) एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 34 के साथ अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही शराब ठेकेदार की तरफ से भी लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इसी शराब दुकान का निरीक्षण करने आबकारी अधिकारी पहुंचे थे।

इसी शराब दुकान का निरीक्षण करने आबकारी अधिकारी पहुंचे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here