[ad_1]
सोमवार को 66 लोगों के चेहरे खिले, पुलिस ने सौंपे उनके खोए हुए महंगे मोबाइल फोन
डिंडोरी पुलिस ने सोमवार को एसपी कार्यालय में विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 66 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 8 लाख 17 हजार रुपए है।
.
एसपी वाहिनी सिंह के अनुसार, पिछले दो-तीन महीनों में कोतवाली क्षेत्र से 23, करंजिया से 7, शहपुरा से 12, गाड़ासरई से 7 और बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र से 17 मोबाइल गुम हुए थे। इन मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोजा गया।
इस कार्यवाही में साइबर सेल और सभी थाना प्रभारियों की टीम शामिल रही। टीम में प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान, आरक्षक जगदीश, श्याम तिवारी, आरएम सिंह, सुनील पट्टा, गोविंद चौरे, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, सतेंद्र उईके, कपिल और आर रामानंदन सनोदिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसपी ने जनता को मोबाइल सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल खोने पर तुरंत सिम कार्ड को डीएक्टिवेट करवाएं और नया सिम कार्ड प्राप्त करें। सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाएं। फोन में लॉगिन किए गए सभी अकाउंट से लॉगआउट करें। फोन में सुरक्षा के लिए लॉक या पैटर्न लॉक जरूर लगाएं। फाइंड माय डिवाइस विकल्प को हमेशा चालू रखें। नया मोबाइल इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड को याद रखें।

[ad_2]
Source link

