[ad_1]
बड़वानी कृषि मंडी में सौंफ का सीजन समाप्ति की ओर है। रविवार को मंडी में केवल 208 बोरी सौंफ की आवक दर्ज की गई। भावों में भी गिरावट देखी गई। सौंफ का अधिकतम भाव 150 रुपए और न्यूनतम भाव 65 रुपए प्रति किलो रहा।
.
फरवरी में शुरू हुआ सौंफ का सीजन मार्च-अप्रैल में अपने चरम पर था। मई में आवक में लगातार कमी आ रही है। कम आवक के कारण दोपहर बाद मंडी में सन्नाटा छा गया। भावों में गिरावट से किसान निराश दिखे।

मंडी में बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा और देवास से किसान अपनी उपज बेचने आते हैं। व्यापारी मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से भी सौंफ खरीदने पहुंचते हैं।
[ad_2]
Source link



